स्टैंड पर खड़ी बस
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में तेज धूप और गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी से दिल के दौरे का खतरा बढ़ गया है। धूप से आने के बाद चक्कर आना, बेहोशी और सीने में दर्द की समस्या लेकर मरीज मेडिकल कॉलेज में पहुंच रहे हैं। कुछ इसी तरह का दर्द कासगंज डिपो के चालक के सीने में उठा। इस दर्द के बीच ही वह 5 किलोमीटर तक बस दौड़ाता रहा। बस को स्टैंड पर छोड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचा।
कासगंज डिपो का चालक मुकेश निगम की बस को लेकर आगरा से कासगंज जा रहा था। वह हजारा नहर के पास पहुंचा ही था कि उसके सीने में तेजी से दर्द होने लगा। उसने दर्द की जानकारी बस पर तैनात परिचालक प्रवीन कुमार को दी। बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। बड़ी मुश्किल से बस को लेकर एटा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा। यहां से परिचालक उसे ई-रिक्शा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले गया। वहां करीब आधा घंटे के उपचार के बाद चला गया।