UK: भारतीय मूल के प्रोफेसर डेविड कृष्ण मेनन को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित सीबीई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डेविड कृष्ण मेनन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर हैं। उन्हें यह सम्मान ‘न्यूरोक्रिटिकल केयर में सेवाओं’ के लिए दिया गया।
ब्रिटेन का झंडा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : istock
विस्तार
भारतीय मूल के मस्तिष्क आघात विशेषज्ञ (ब्रेन ट्रॉमा एक्सपर्ट) और कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डेविड कृष्ण मेनन को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान ‘न्यूरोक्रिटिकल केयर में सेवाओं’ के लिए दिया गया है। प्रोफेसर डेविड कृष्ण मेनन कैंब्रिज विश्विद्यालय में एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख हैं। उन्हें ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (सीबीई) से सम्मानित किया गया।
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- प्रोफेसर मेनन
प्रोफेसर मेनन ने पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में मेडिसिन, एनेस्थीसिया और गहन देखभाल (Intensive Care) में प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने इसके बाद कैंब्रिज में एडेनब्रुक के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) शिक्षण अस्पताल में न्यूरोसाइंसेज क्रिटिकल केयर यूनिट (एनसीसीयू) की स्थापना की। प्रोफेसर मेनन ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा ‘मैं सीबीई पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं उन सभी की तरफ से इस सम्मान को स्वीकार करता हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया।’
दिल्ली में हुआ था प्रोफेसर मेनन का पालन-पोषण
डॉक्टर डेविड कृष्ण मेनन का पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है। उनके पिता पी.जी.के मेनन दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो में वरिष्ठ अधिकारी हैं।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (सीयूएच) एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट का कहना है कि एनसीसीयू के पहले निदेशक के रूप में प्रोफेसर मेनन ने ब्रिटेन में न्यूरोक्रिटिकल देखभाल के लिए पहले मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीड़ा उठाया।