सुभाषनगर बिजली उपकेंद्र के बाहर लोगों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में सोमवार रात से बिजली कटौती से लोगों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने मंगलवार रात 12 बजे उपकेंद्र का घेराव कर दिया। वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला तो वे कंट्रोल रूम में घुस गए। नारेबाजी करते हुए करीब एक घंटे तक डटे रहे। तब भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो बदायूं रोड पर जाम लगाया। पुलिस ने लोगों को शांत करके उन्हें हटाया।
लोगों ने आरोप लगाया कि एक्सईएन ने कॉल रिसीव नहीं की, जबकि एसडीओ के मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड लगी थी। आपूर्ति कब तक बहाल होगी, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इलाके के एक लाख लोग दिनभर परेशान रहे। एक्सईएन अमित आनंद ने बताया कि लोकल फॉल्ट की वजह से कुछ इलाकों में कटौती की गई। टीमें सुधार में लगी हैं। उपकेंद्र के घेराव की जानकारी नहीं है।
दिनभर तपे, रात में भी हाहाकार
भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में ट्रांसफार्मर फुंकने, बंच केबल जलने से बिजली आपूर्ति पांच-छह घंटे तक ठप रही। जिम्मेदारों की बेपरवाही के कारण 1.25 लाख से ज्यादा लोग परेशान हुए। सुभाषनगर और किला इलाकों में सर्वाधिक परेशानी रही।