नगर निगम की बैठक में मेयर व अन्य अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 20 जून को दिन में 12 बजे से प्रस्तावित है। इसकी पूर्व संध्या पर बुधवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी ने नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। मेयर ने नाला सफाई के लिए मुख्य अभियन्ता और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हिदायत दी कि बारिश नजदीक है। इसे देखते हुए अधिक कर्मचारियों की तैनाती कर सभी नालों, नालियों की सफाई हर हाल में एक सप्ताह के भीतर पूरा कराएं।
बैठक में मेयर ने कहा कि मुख्य अभियन्ता एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं भ्रमण कर निरीक्षण करें। नाला सफाई के समय शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थित हो। प्रत्येक 500 मीटर पर बीट निर्धारण का कार्य जल्द पूरा कराएं। प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति को जिम्मेदारी दी गई कि शहर में संचालित होटल, लाज, दुकान, भूमि आदि की संख्या का 30 जून तक सर्वे कराकर उन्हें लाइसेन्स जारी करने की कार्रवाई करें। जन्म मृत्यु पंजीयन का प्रमाण पत्र जारी होने में देरी न हो। जोनल कार्यालयों को कम्प्यूटराइज्ड किया जाय। आगामी दिनों में सीवर व पेयजल व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
राजस्व विभाग को हिदायत दी कि नगर सीमा क्षेत्र में स्थित नगर निगम की सरकारी भूमि का चिन्हाकन जल्द करें। प्रभारी राजस्व ने बताया कि 70 राजस्व गांवों का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। मेयर ने सभी जोनल अधिकारियों से कहा कि दाखिल खारिज म्यूटेशन में विलम्ब न हो। नागरिकों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो।