सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सर्वोदयनगर शाखा में दो हजार के बारह जाली नोट मिले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग प्रबंधक ने इस मामले में शाखा प्रबंधक के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
काकादेव इंस्पेक्टर काली प्रसाद गौड़ ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से मिली तहरीर के अनुसार बैंक की सर्वोदयनगर शाखा से मिले नोटों की जांच के दौरान 2000 रुपये के बारह जाली नोट (24 हजार) रुपये बरामद हुए थे। जाली नोटों के स्रोत की जानकारी जुटाई जाएगी। बताया कि मामले की जांच आरबीआई की टीम ही करेगी। इससे पूर्व नजीराबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा से दो हजार के सात जाली नोट (14 हजार रुपये) और नवाबगंज में पंजाब नेशनल बैंक से दो हजार के आठ जाली नोट (16 हजार रुपये) बरामद किए गए थे। अब यह रकम 54 हजार रुपए पहुंच गई है।