लापता दोस्त गुलशन, नितिन और शिवा मिले
– फोटो : परिजन
विस्तार
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव से 20 जून की शाम को घर से खेलने की कहकर निकले तीन किशोर लापता हो गए। तीनों दोस्त हैं। 22 जून की दोपहर को यह तीनों अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में नादा के पास मिल गए।
मुरसान क्षेत्र के गांव निवासी एक 15 वर्षीय और दो 14 वर्षीय किशोर रोजाना की तरह एक साथ गांव के ही परिषदीय विद्यालय में खेलने की कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने इनकी खोजबीन शुरू की। गांव में उनके दोस्तों से जानकारी ली, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि यह तीनों कहां गए हैं। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों की तलाश की, लेकिन देर रात तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी इनकी तलाश में जुट गई।
लोधा प्रतिनिधि के अनुसार यह तीनों किशोर 22 जून की सुबह करीब 10 बजे रोरावर थाना क्षेत्र में नादा के पास मिल गए। सूचना पर मुरसान पुलिस सहित परिवार वाले रोरावर थाने पहुंच गए, जहां तीनों किशोरों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। मुरसान के गांव निवासी एक किशोर के पिता ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही दो किशोरों के साथ 20 जून शाम कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए घर से निकला था। इसके बाद से तीनों घर नहीं लौटे।
22 जून को एक किशोर ने किसी राहगीर के मोबाइल से फोन कर यह बताया कि उसे होश नहीं है कि कहां पर है? इसके बाद बात नहीं हो सकी। परिवार वालों ने तत्काल मुरसान थाने में जानकारी दी तो यह नंबर सर्विलांस पर लगाया गया। यह नंबर अलीगढ़ के नादा बाईपास के पास का था। सूचना पर रोरावर पुलिस तलाश में जुट गई तो तीनों किशोर सड़क किनारे ही एक जगह मिल गए। एक किशोर ने बताया कि वह तीनों कोल्ड ड्रिंक पीने गए थे। वहां किसी ने उनके सिर पर अंगोछा डाल दिया, जिसके बाद उन्हें होश नहीं रहा।