पुलिस प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव रुपधनू में संजय के आत्महत्या करने और सादाबाद पुलिस पर लगे उत्पीड़न के आरोपों के मामले में पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक हरिओम अग्निहोत्री को लाइन हाजिर कर दिया है। वह ही इस मामले की विवेचना कर रहे थे। एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है।
सादाबाद कोतवाली में क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गत 25 मई को तहरीर दी थी। इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को लक्ष्मण और उसकी बहन बहला फुसलाकर ले गए। इस संबंध में सादाबाद पुलिस ने 10 जून आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के गांव रूपधनू लक्ष्मण की बहन के जेठ संजय सिंह को पूछताछ के लिए उठाया था। 11 जून को उसका शांति भंग करने में चालान कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
22 जून सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला है। संजय के भाई प्रमोद का आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। गांव में हंगामे और ग्रामीणों द्वारा हाथरस पुलिस बुलाए जाने की मांग पर हाथरस से एएसपी अशोक कुमार व सीओ सिटी रामप्रवेश राय भी पहुंच गए और परिजनों से वार्ता की।
इस मामले में विवेचनाधिकारी उपनिरीक्षक हरिओम अग्निहोत्री को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच अब अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।-निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हाथरस।