UP Police
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में निजी फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे विद्युत कर्मी को परिवार सहित टोल प्लाजा पर बंधक बना लिया। उन्हें अपने यार्ड में ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक परिवार को मुक्त कराया।
विद्युत विभाग में कार्यरत गौरव वर्मा (निवासी डीएलएफ, अंकुर विहार, नौनी गाजियाबाद) रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बीमार माता-पिता, पत्नी और बच्चों को लेकर कार से गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे। रहनकलां टोल प्लाजा पर पहले से ही खड़े करीब छह युवकों ने कार रोक ली। चालक सीट पर बैठे गौरव को धक्का देकर अंदर किया।
खुद कार को चलाकर वापस कुबेरपुर स्थित अपने यार्ड में ले गए। किसी तरह गौरव ने आगरा निवासी अपने मित्र खेमचंद्र शर्मा को फोन कर परिवार सहित बंधक बनाए जाने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे खेमचंद्र शर्मा ने एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी को सूचना दी। पुलिस यार्ड पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस पीड़ित परिवार को मुक्त करा सकी।
पीड़ित परिवार रोते हुए बीमार माता-पिता को लेकर रवाना हुआ। खेमचंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें गट्टू ब्रदर्स कंपनी के छह से अधिक लोगों के खिलाफ अपने मित्र गौरव वर्मा को परिवार सहित अगवा करने, बंधक बनाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के लोगों ने एक परिवार की कार को रोका था। फाइनेंस की रकम बकाया बताया। लेकिन, पेमेंट फर्स्ट पार्टी पर बकाया था, गाड़ी थर्ड पार्टी चला रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार वापस दिलाया।