बुनकर के हैंडलूम पहुंची नीता अंबानी
– फोटो : अमर उजाला
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी और उनकी मां के लिए रामनगर में सोने की तार से बुनी हुई साड़ी तैयार हो रही है। चार माह पूर्व रिलायंस स्वदेश से मिले आर्डर के तहत रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर लगे हुए हैं। नीता अंबानी खुद रात में बुनकर के हैंडलूम पहुंच गई, जहां उन्होंने साड़ी पर हुई महीन कारीगरी को करीब से देखा।
बेटे अंनत, बहू राधिका की शादी की तैयारियों में जुटी नीता अंबानी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में कार्ड अर्पित करने के बाद रात में रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के यहां हैंडलूम पर तैयार हो रही साड़ी को देखने पहुंच गई। साड़ी में लगने वाली मेटेरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि रिलायंस स्वदेश फाउंडेशन के जरिये बनारसी बुनकरी को ग्लोबल बनाया जाएगा। बेटे अंनत, बहू राधिका की शादी की तैयारियों में जुटी नीता अंबानी ने साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के यहां हैंडलूम पर तैयार हो रही साड़ी को देखने पहुंच गईं। साड़ी में लगने वाले मेटेरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली।
बुनकर विजय मौर्य के बेटे पांचवीं पीढ़ी के अनिकेत ने बताया कि सोने की तार वाली साड़ी तैयार हो रही है। इसे रियल जरी और टेस्टेड जरी बोलते हैं। बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में यह साड़ी नीता अंबानी और उनकी मां पहनेंगी। इस साड़ी को लुक आउट करने पर रोक है।