नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ऑडियंस को पसंद आ गई है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. कार्तिक आर्यन को उनके शानदार एक्टिंग के लिए तारीफें मिल रही हैं. वहीं, फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. इस बीच मुरलीकांत पेटकर ने ‘चंदू चैंपियन’ की टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.
मुरलीकांत पेटकर ने कहा, ‘मैं उस टीम के प्रति अपने दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने मेरी प्रेरक कहानी को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में मदद की. मैं अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए NGE और साजिद नाडियाडवाला के समर्पण को स्वीकार करता हूं, जो भारतीय सेना की बहादुरी को दिखाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है.’
‘नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ‘चंदू चैंपियन’ तीन खेलों से जुड़ी कहानी है, जो एथलेटिक्स की शक्ति को बयां करती है, जो वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा की एक शक्तिशाली किरण के रूप में काम करेगी, साथ ही हमारे सैनिकों की अटूट ताकत और गरिमा को भी प्रदर्शित करती है.’
फिल्म की पूरी टीम को दिया क्रेडिट
मुरलीकांत पेटकर ने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी कहानी इतने ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. इस शानदार उपलब्धि का क्रेडिट फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की दूरदर्शिता, कबीर खान के डायरेक्शन और एक्टर कार्तिक आर्यन की शानदार परफॉर्मेंस को जाता है. मैं पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जो मेरे जीवन और हमारे देश की सेवा में अनगिनत अन्य लोगों के बलिदानों का सम्मान करती है.’
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में मुरलीकांत पेटकर का रोल निभाया है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और श्रेयस तलपड़े ने भी अहम किरदारों को निभाया है.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Kartik aaryan, Sajid Nadiadwala
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 17:13 IST