मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदलने व तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के बीच चार स्थानों पर बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत हो गई जबकि महिला समेत तीन लोग झुलस गए। बिजली की चपेट में आने से दस बकरियों की भी जान चली गई। सूचना पर अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।
कोतवाली चरखारी के गुढ़ा गांव निवासी हरिकिशन (60), सुखलाल अहिरवार (59) व संतराम राजपूत (50) दोपहर को बकरियां चराने खेतों की ओर गए थे। तभी अचानक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे चरवाहे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने से तीनों अचेत हो गए। आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत में तीनों को सीएचसी चरखारी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हरिकिशन और सुखलाल को मृत घोषित कर दिया जबकि संतराम की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।