लेबनान के हमले के बाद इस्राइल के पेता तिक्वा में क्षतिग्रस्त घर
– फोटो : अमर उजाला/एजेंसी
विस्तार
ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने रविवार को इस्राइल पर 250 रॉकेट दागे, जिसमें सात लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला का यह हमला शनिवार को लेबनान पर किए गए इस्राइली हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
दूसरी तरफ, युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने वाले वार्ताकारों ने कहा कि ताजा हमलों से युद्ध बढ़ेगा, रुकेगा नहीं। इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को इस्राइली हमले में टायर और नकौरा क्षेत्र में एक लेबनानी सैनिक समेत 20 नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 18 अन्य घायल हुए थे।
वहीं, इस्राइल की सेना ने खेद व्यक्त किया व कहा कि यह हमला हिजबुल्ला के क्षेत्र में किया गया था, जहां उसके लड़ाके पनाह लिए हुए थे। यह अभियान पूरी तरह से आतंकवादियों के खिलाफ हैं। बता दें कि इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 40 से अधिक लेबनानी सैनिक मारे जा चुके हैं। लेबनान के कार्यवाहक पीएम नजीब मिकाती ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व वाले संघर्ष विराम प्रयासों पर हमला बताया। उन्होंने कहा युद्ध को समाप्त करने के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं।
संबंधित वीडियो