मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की पत्नी की तबीयत बिगड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सत्ती चौरा घाट पर आयोजित मछुआ क्रांति बलिदान दिवस समारोह में मंच पर बैठीं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी मालती निषाद की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आया और सोफे पर गिर पड़ीं। इसके बाद उन्हें पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से सीधे कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया। उनकी ईसीजी जांच कराई गई। इसके साथ ही हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए किए जाने वाले टेस्ट भी कराए गए।
लेकिन सभी जांचों की रिपोर्ट सामान्य आई। बाद में कुछ घंटे निगरानी में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री के बेटे और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में उनकी मां मालती को कार्यक्रम में बहुत पसीना आया। इसके बाद चक्कर आने लगा। इसके साथ ही सीने में हलका दर्द से महसूस हुआ।
कार्यक्रम स्थल से उन्हें पहले एक अस्पताल ले गए, वहां सीधे कार्डियोलॉजी ले आए। रोगी मालती निषाद को डॉ. मोहित सचान की यूनिट में भर्ती किया गया। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रोगी की सभी जांचें करा ली गईं। डिस्चार्ज करने के पहले भी जांचें कराकर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर लिया गया। निगरानी में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।