नई दिल्ली. साल 2023 के आखिर में ‘सालार’ से प्रभास ने ये साबित कर दिया है कि वह एक्शन किंग हैं और इसमें कोई शक नहीं है. ‘सालार’ की रिलीज के बाद से लोगों को सबसे ज्यादा इतंजार जिस फिल्म का था वो फिल्म है नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’. मल्टीस्टारर इस फिल्म में प्रभास के साथ साउथ किंग कमल हासन, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गए हैं, जिसके बाद फिल्म को लेकर अब रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं. फिल्म को बेहद पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है.
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, ‘कल्कि 2898 एडी’ भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला, जिसको देख फैंस गदगद हो गए. फैंस प्रभास ही नहीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की एक्टिंग की जबरदस्त प्रशंसा कर रहे हैं.
प्रीमियर के बाद फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा- फस्ट हाफ जबरदस्त. एक-एक सीन और सेटअप में कुछ ऐसा है, जो भारतीय सिनेमा में नहीं देखा गया है. एक दिलचस्प कहानी के साथ-साथ जो मनोरम है. कहानी को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है. प्रभास का किरदार मजेदार है.
कल्कि 2898 एडी आज रिलीज हो गई है.
एक अन्य ने साझा किया, ‘प्रभास और नाग अश्विन ने इतिहास रच दिया है! आप इस बात को फिल्म के पहले 30 मिनट में ही महसूस करेंगे.
फैंस फिल्म के पसंद कर रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, ‘फिल्म के इंटरवल से पहले के 30 मिनट यह कहने के लिए पर्याप्त हैं कि #KALKI2898AD न केवल हिट है… यह निश्चित रूप से ब्लॉकबस्टर है.’
प्रभास के फैंस के लिए ये एक बड़ी ट्रीट है.
एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पत्रकार ने एक्स पर अपनी समीक्षा साझा करते हुए लिखा, ”कल्कि 2898 एडी’ आउटस्टैडिंग है! एक दर्शक के रूप से शानदार विज्ञान-फाई अनुभव. इसमें थोड़ा सा ‘ब्लेड रनर’ और ‘मैड मैक्स’ भी था. प्रभास बनाम अमिताभ बच्चन का फाइट सीन महाकाव्य था और दीपिका और दिशा इतनी खूबसूरत थीं कि उन्होंने मेरे होश उड़ा दिए.’
प्रभास की ये साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर हो सकती है.
‘येवड़े सुब्रमण्यम’ और ‘महानती’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ नाग की तीसरी फिल्म है. प्रभास ने फिल्म में भैरव नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका निभाई है, जबकि कीर्ति सुरेश ने उनके एआई ड्रॉइड साइडकिक बुज्जी (बीयू-जेजेड-1 के रूप में शैलीबद्ध) को आवाज दी है. ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है.
Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan, Deepika padukone, Kamal haasan
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 10:15 IST