बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामनगर (राल्हूपुर) में बनने वाला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के बाउंड्रीवाल निर्माण का काम जुलाई से शुरू हो जाएगा। गुरुवार को आईडब्ल्यूएआई चेयरमैन एके मिश्रा, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम ने उद्यमियों व रेलवे व अन्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद रामनगर में जमीन का निरीक्षण किया। इसे विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई और सुझाव मांगे गए।
बनने के बाद इसे पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। ऐसे में इंडस्ट्री क्या सुविधाएं चाहता है और कंपनियों की क्या शर्तें होंगी। इन सभी मुद्दों पर भी बैठक में बात हुई। भारत सरकार की कंपनियों का भी विजिट गुरुवार को कराया गया। बाउंड्रीवाल निर्माण के बाद आगे मांग के हिसाब से इसे विकसित किया जाएगा।
पूर्वांचल की व्यापारिक गतिविधियों को देश के बड़े शहरों और विदेशी बाजार से जोड़ने के लिए बनारस में प्रदेश का पहला लॉजिस्टिक हब अगले महीने से बनना शुरू हो जाएगा। यहां एक्सपोर्ट जोन के साथ ही पैकेजिंग इंस्टीट्यूट आदि विकसित किया जाएगा।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगा और हाइवे पर के किनारे होने से जल और सड़क मार्ग तो विकसित है ही रेलवे लाइन बिछाने की भी तैयारी हो गई है। करीब छह किलोमीटर लाइन यहां तक आएगी इससे यह रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगा। जल परिवहन के जरिये आसानी से माल बांग्लादेश सहित अन्य देशों तक भेजा जा सकेगा।
वहीं सड़क और रेल लाइन मार्ग से मजबूत कनेक्टिविटी से देश के बड़े शहरों तक कम लागत में आसानी से माल भेजा जा सकेगा। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। अब यहां वेयर हाउस बनाए जाने हैं, इसीलिए उद्यमियों, शेयर होल्डर की बैठक कर सुझाव लिए गए और उनका विजिट कराया गया। ताकि वे अपनी जरूरत समझ सकें और उसके हिसाब से आगे पार्क का निर्माण भी किया जा सके।