सिंगरौली/शक्तिनगर। सिंगरौली विध्यनगर थाना अंतर्गत ग्राम ढोटी इण्डेन गैस गोदाम के पास कल देर रात में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी को लेकर मारपीट हो गया। जिसमें घायल अवस्था में एक पक्ष मोतीचन्द शाह और पत्नी पुत्र को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया था और उपचार के दौरान मोती चंद शाह उम्र लगभग 60 वर्ष की मौत हो गयी। परिजनों ने जिला प्रशासन से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेकर घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गयी और वही मारपीट में लिप्त पांचो आरोपियों को विध्यनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी बतायी जा रही है और मुख्य आरोपी का नाम शत्रुधन सिंह है जो पानी बिसलरी कोल्ड ड्रिंक वगैरह सप्लाई का कारोबार करता है।
उक्त घटना स्थल व जिला अस्पताल में पीड़ित पक्ष से सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह सहित अन्य राजनैतिक दल के पदाधिकारी मिले और वही नियमानुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया जो कुछ ही देर में सिंगरौली एसडीएम सृजन वर्मा, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते सहित भारी संख्या में कई थानों के थाना प्रभारी व पुलिस बल, नगर निगम का पूरा अमला, बिजली विभाग कर्मचारी तहसीलदार, पटवारी सहित स्थानीय जन भारी संख्या उपस्थित रहे और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी।