मुंबई. ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘नागिन 3’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’, ‘बिग बॉस 14’ फेम और ऑडियो सीरीज ‘सीक्रेट अमीरजादा’ में अहान रायजादा की भूमिका निभाने वाले एक्टर अली गोनी ने कहा कि ऑडियो स्टोरी टेलिंग उन्हें आकर्षित करती है. एक्टर ने कहा कि यह माध्यम एक कलाकार की कल्पना को बढ़ाने का काम करता है और यह एक्टर की आवाज की ताकत पर बहुत अधिक निर्भर करता है. ‘सीक्रेट अमीरजादा’ के बारे में बात करते हुए अली ने आईएएनएस को बताया कि इस शो ने उनके हुनर को तलाशने का मौका दिया, जो पहले कभी सामने नहीं आया.
अली गोनी ने कहा, “ऑडियो प्लेटफॉर्म कहानी कहने के अन्य रूपों से अलग है. यह मेरे जैसे कलाकारों को दर्शकों के मन में कल्पना को बढ़ाने के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करने का मौका देता है. यह नया और रोमांचक है, जो मैंने पहले किया है, यह उससे अलग है. मैं इस चुनौती को लेने से खुद को रोक नहीं सका.”
‘सीक्रेट अमीरजादा’ की कहानी से अट्रैक्ट हुए अली गोनी
‘सीक्रेट अमीरजादा’ में उन्हें किस बात ने आकर्षित किया, इस बारे में बात करते हुए अली ने कहा, ”मैं इसकी कहानी से बेहद प्रभावित हुआ. इसके किरदार की ओर आकर्षित हुआ. मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की बहुत इच्छा थी. इस तरह की कहानी में खुद को डुबोने और अहान रायजादा का किरदार जीवंत करने का अवसर कुछ ऐसा था, जिसे मैं छोड़ नहीं सकता था. अहान की यात्रा ऐसी है, जिसे मैं प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने के लिए उत्सुक था.”
अली गोनी ने खूब किया एन्जॉय
एक्टर ने स्टूडियो में अकेले ही डबिंग करने का अपना अनुभव भी शेयर किया, जिसमें केवल इंजीनियर मौजूद थे और कोई सह-कलाकार मौजूद नहीं था. अली गोनी ने बताया, “यह वास्तव में एक विशेष अनुभव रहा है. यह सेटअप प्रक्रिया को काफी हद तक सुव्यवस्थित करता है. यह काम करने के सामान्य तरीके से एक अच्छा बदलाव है. मैंने इसके हर पल का भरपूर आनंद लिया है.”
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:20 IST