नई दिल्ली: कल्कि 2898 AD ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म बीते 3 दिनों से जबरदस्त कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड धराशाई कर रही है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब ऐसा लगता है कि यह बुकिंग प्लेटफॉर्म पर टिकट बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.
फैंस ने देखा कि दोपहर 1 बजे तक कल्कि 2898 AD की 90 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. ‘बुकमायशो’ ने बताया कि एक घंटे में 93.77k टिकट बेची गईं. यह किसी फिल्म द्वारा बनाया गया एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ‘जवान’ की कथित तौर पर एक घंटे से भी कम समय में 86 हजार टिकटें बिकी थीं.
4 किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी कहानी
‘कल्कि 2898 AD’ काफी हद तक महाभारत से प्रेरित है. फिल्म चार लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है – गर्भवती महिला सुमति (दीपिका पादुकोण), जो ऐसे बच्चे को जन्म दे रही है जो विष्णु का 10वां अवतार है. अमर अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन), जिन पर बच्चे की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. सुप्रीम यास्किन (कमल हासन), जो एक विलेन है और बच्चे की जान के पीछे पड़ा है, क्योंकि वह जानता है कि बच्चा उसका अंत कर देगा. भैरव (प्रभास), जो पैसे के बदले किसी को भी बेच सकता है.
कल्कि 2898 AD का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि 2898 AD ने तीसरे दिन भारत में 67.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी कल्कि 2898 AD ने केवल तीन दिनों में भारत में 220 करोड़ रुपये (लगभग) का कलेक्शन किया है. तेलुगु स्क्रीनिंग (126.9 करोड़ रुपये) से सबसे ज्यादा कलेक्शन हुआ, इसके बाद हिंदी (72.5 करोड़ रुपये) और तमिल (12.8 करोड़ रुपये) का नंबर आता है. खबर है कि कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan, Deepika padukone
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:55 IST