लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने कहा कि ‘हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय हैं। गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है’।
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है।
श्री राहुल गांधी का बयान सत्य से परे है, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसा है… pic.twitter.com/LFHUTzlIfV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बयान में कहा है कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत और असत्य-असत्य करते रहते हैं।