Nag Panchami 2024: इस साल जुलाई 2024 में सावन महीना भी रहेगा. श्रावण में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है, साथ ही सावन में उनके प्रिय गण नाग देवता का पूजन भी महत्वपूर्ण माना गया है.
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मानाया जाता है. इस दिन नागों की उपासना करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है साथ ही सर्प दंश का भय नहीं रहता. नाग पंचमी 2024 में कब है, सही तारीख और पूजा मुहूर्त यहां जानें.
नाग पंचमी 2024 में कब ? (Nag Panchami 2024 Date)
इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त 2024 को है. नाग पञ्चमी का पर्व हरियाली तीज के दो दिन बात आता है. नाग पंचमी पर नाग अनंत, वासुकी, शेष, पद्म, कंबल, शंखपाल, कालिया, तक्षक का ध्यान करते हुए नाग प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए.
नाग पंचमी 2024 पूजा मुहूर्त (Nag Panchami 2024 Muhurat)
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त 2024 को प्रात: 12 बजकर 36 मिनट पर होगी और इसका समापन 10 अगस्त 2024 को प्रात: 03 बजकर 14 मिनट पर होगा.
- नाग पंचमी पूजा मुहूर्त – सुबह 05.47 – सुबह 08.27
- अवधि – 2 घंटे 40 मिनट
नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है ? (Why we Celebrate Nag panchami)
पौराणिक कथा के अनुसार अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित की मृत्यु नाग देव के डंसने से हुई थी. पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए उनके बेटे जनमेजय ने सर्पों को मारने के लिए नाग दाह यज्ञ किया. जिसमें संसार के सारे सर्प जलने लगे, सर्पों ने अपने बचाव के लिए आस्तिक मुनि की शरण ली. मुनि ने राजा जनमेजय को समाझाया और ये यज्ञ रुकवाया. जिस दिन ये घटना घटी, उस दिन सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी थी. उस दिन आस्तिक मुनि के कारण नागों की रक्षा हो गई. इसके बाद से नाग पंचमी पर्व मनाने की शुरूआत हुई.
नाग पंचमी पूजा मंत्र (Nag Panchami Puja Mantra)
अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।
शङ्ख पालं धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा॥
एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।
सायङ्काले पठेन्नित्यं प्रातःकाले विशेषतः।
तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्॥
Yogini Ekadashi 2024: 2 जुलाई को योगिनी एकादशी, बन रहे हैं 4 अद्भुत संयोग, जानें पूजा मुहूर्त, विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.