टूंडला रेलवे स्टेशन (tundla railway station)
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में राजकीय रेलवे पुलिस ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। यह 13 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। यह ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें लूट करता था। बदमाश को बिहार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी बिहार के किशनगंज जिला के थाना बहादुरगंज अंतर्गत गांव बैसा जुरै निवासी आजिम खां है। आरोपी के विरुद्ध 2011 में टूंडला जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तभी से जीआरपी टूंडला उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
आरोपी की गिरफ्तारी न हो पाने पर उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शनिवार को जीआरपी ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है। पुलिस 13 साल से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था।