नई दिल्ली. कमल हासन और रजनीकांत तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. दोनों ने अपने पूरे करियर में लगभग 16 फिल्मों में एक साथ काम किया है. इस लिस्ट में ‘अपूर्वा रागंगल’, ‘अवल अप्पादिथन’, ’16 वायथिनिले’, ‘इलमई ओन्जल आडुकिराथु’, ‘थिल्लू मुल्लू’ और ‘निनैथले इनिक्कम’ शामिल हैं. हाल ही में कमल हासन ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने पिछले 40 सालों से रजनीकांत के साथ काम क्यों नहीं किया.
रजनीकांत और कमल हासन ने आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में काम किया था, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थे. इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के अनुसार, कमल हासन ने बताया रजनीकांत के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘यह कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं है. हमने कई फिल्में साथ में की हैं. फिर हमने साथ काम न करने का फैसला किया. हम दो कॉम्पिटिटर्स की तरह नहीं हैं. हमारे एक ही गुरु (तमिल फिल्ममेकर के बालाचंदर) थे.’