सावन की शुरुआत 22 जुलाई को सोमवार से ही हो रही है, इसलिए सावन इस साल विशेष है. इसकी समाप्ति भी सोमवार को 19 अगस्त पर होगी.
शिव भक्त सावन के हर सोमवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल श्रावण में 5 सावन सोमवार का संयोग बन रहा है. पहला सावन सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, 5 अगस्त को तीसरा सावन सोमवार, चौथा 12 अगस्त और आखिर सावन सोमवार 19 अगस्त 2024 को है.
22 जुलाई को सावन के आरंभ होते ही सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा का तीन गुना फल प्राप्त होगा.
22 जुलाई को सावन के आरंभ होते ही सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा का तीन गुना फल प्राप्त होगा.
सावन सोमवार का व्रत करने वाले साधक को पूरा दिन फलाहार करना चाहिए. व्रती मौसमी फल जैसे केला, सेब और आम का सेवन कर सकते हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी. इसके फलस्वरूप महादेव ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वर दिया.
Published at : 04 Jul 2024 12:17 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज