डेस्पिकेबल मी 4
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
डेस्पिकेबल मी 4
कलाकार
स्टीव कैरेल
,
क्रिस्टेन वीग
,
पियरे कॉफिन
,
जोए किंग
,
मिरांडा कॉसग्रोव
,
सोफिया वर्गारा
,
स्टीव कूगन
,
डाना गैयर
,
क्लोए फाइनमैन
,
स्टीफन कोलबर्
और
और विल फेरेल
लेखक
माइक व्हाइट
और
केन डाउरियो
निर्देशक
क्रिस रेनॉड
निर्माता
क्रिसे मेलेडांडरी
और
ब्रेट हॉफमैन
रिलीज
3 जुलाई 2024
हिंदी में डेस्पिकेबल का अर्थ तलाशने जाएंगे तो इस फिल्म सीरीज को देखते समय आते रहे आनंद का ये बिल्कुल विपरीत ही है। फिल्म की कहानी का यही गुणसूत्र बीते 14 साल से बच्चों और बड़ों को समान रूप से लुभाता रहा है। फिल्म ‘डेस्पिकेबल मी 4’ सात साल पहले आई इस कड़ी की तीसरी फिल्म की सीक्वल है और खतरनाक ग्रू के खलनायकों के खिलाफ काम करने वाली संस्था एवीएल के एक नए मिशन को सामने लाती है। फिल्म में मिनियन्स के खूब सारे और अलग अलग कारनामे हैं और इन कारनामों की बहुतायत के चलते ही कई बार लगता है कि फिल्म अपनी मूल कहानी को भूल जाती है।