बबलू श्रीवास्तव
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज के पंकज महिंद्रा अपहरण कांड से बरी हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव फिलहाल जेल में ही रहेगा। बताया जा रहा है कि कस्टम अधिकारी की हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है। हालांकि, पिछले दिनों शासन ने उसके आचरण की रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट सकारात्मक होने पर उसे राहत मिल सकती है।
ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू और उसके दो गुर्गे मंगेश व कमल किशोर सैनी बरेली सेंट्रल जेल में काफी समय से बंद हैं। उन्होंने कस्टम अधिकारी हत्याकांड में 25 साल की सजा काट ली है। पिछले साल तीनों की रिहाई को लेकर काफी चर्चा हुई थी। जेल प्रशासन ने शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी। तीनों के आचरण की रिपोर्ट भी मांगी गई थी।
तब कानूनी पेंच फंसने से उनकी रिहाई अटक गई थी। अब पंकज महिंद्रा अपहरण कांड से बरी होने के बाद उसकी रिहाई को लेकर फिर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, दबी जुबान अधिकारी बता रहे हैं कि बबलू के रिहा होने के चांस नहीं हैं।