कानपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसूनी बादलों की रेखा और नीचे आ गई है। इससे बारिश बढ़ेगी। लेकिन इकट्ठी एक साथ बारिश हर जगह नहीं होगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश खंडवार होगी। किसी क्षेत्र में बारिश बहुत तेज हो गई और कहीं धीमी। इस जलवायु परिवर्तन का असर भी माना जा रहा है। बादल छाए रहने और अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होते रहने की वजह से पारा नीचे आ गया है।
सीएसए की मौसम वेधशाला के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 4.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री कम रहा। वेधशाला में 12.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक माहौल में नमी 92 प्रतिशत हो गई है। गरज-चमक के साथ स्थानीय स्तर पर मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे रुक-रुक बारिश होती रहेगी।