नई दिल्ली. कैलाश खेर बॉलीवुड का वो नाम हैं जिनके गाने सुनते ही ऑडियंस के रग-रग में जोश भर जाता है. लाखों लोगों को अपने गानों से उम्मीद की लौ दिखाने वाले कैलाश खेर का जीवन एक समय पर अंधकार से घिरा हुआ था. वह अपनी जिंदगी से इतने निराश और परेशान हो गए थे कि उन्होंने थक-हारकर अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया था, लेकिन वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. कैलाश खेर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
सिंगर कैलाश खेर को सिंगिंग पिता से विरासत में मिली है. उन्होंने अपने पिता से म्यूजिक ट्रेनिंग ली और गाना शुरू कर दिया. वह महज 14 साल के थे जब आंखों में कुछ कर दिखाने का सपना लिए वह घर से निकल पड़े थे. घर छोड़ते ही कैलाश खेर के संघर्ष का सफर शुरू हुआ. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा था कि उन्हें दो वक्त की रोटी जुगाड़ करने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी.
20-21 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते कैलाश खेर ने सिंगिंग छोड़ एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सिंगर का बिजनेस बुरी तरह डूब गया जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गए. कैलाश खेर को डिप्रेशन ने कुछ इस तरह जकड़ लिया था कि उन्होंने अपनी जान तक देने की कोशिश की थी. आत्महत्या करने के लिए सिंगर नदी में कूद गए थे, लेकिन वह बच गए.
जिंगल्स से की शुरुआत
साल 2001 में कैलाश खेर ने मुंबई का रुख किया और यहीं से उनकी जिंदगी पलट गई. उन्होंने विज्ञापनों के लिए जिंगल्स लिखने से करियर की शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे गाने की राह पकड़ी. उन्हें उनका पहला ब्रेक ‘रब्बा इश्क न होवे’ गाने से मिला था. उसके बाद वह बैक-टू-बैक कई हिट गाने देते चले गए.
कैलाश खेर का गाना ‘अल्लाह के बंदे’ बेहद पॉपुलर हुआ था और इस गाने ने ही इंडस्ट्री में उन्हें स्टार बनाया. आज कैलाश खेर अपने अलग तरह के गानों के लिए मशहूर हैं. सिंगर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनकी आवाज और उनके गाने आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं.
करोड़ों में है नेटवर्थ
आज कैलाश खेर का इंडस्ट्री में ऐसा दबदबा है कि वह हर गाने के लाखों रुपए चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैलाश खेर हर गाने के 10 लाख से लेकर 20 लाख तक चार्ज करते हैं. सिंगर की नेटवर्थ 292 करोड़ रुपए है.
Tags: Bollywood Birthday, Entertainment news., Kailash kher
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 08:23 IST