सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
साइबर ठगों ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ समेत दो लोगों के साथ लाखों रुपये की साइबर ठगी कर ली। पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुटी है। मेडिकल कॉलेज के जेके टाइप-चार निवासी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ धनंजय चौधरी के अनुसार 30 जून को शाम पांच बजे एक एसएमएस आया। इसमें एसबीआई रिवार्ड प्वाइंट्स एक्सपायर्ड होने की सूचना के साथ एक लिंक मिला।
एक जुलाई को करीब आठ बजे जैसे ही लिंक क्लिक किया, उनके खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने स्वरूपनगर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्वरूपनगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। इसी तरह अनवरगंज थानाक्षेत्र के टुकनिया पुरवा चौराहा निवासी श्वेता सिंह के पास 3 मार्च को पार्ट टाइम जॉब के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज आया।
उसके जरिये टेलीग्राम में ज्वाइन किया और रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर दिए हुए वेबसाइट लिंक के माध्यम से 100 रुपये का रिचार्ज करवाया गया। फिर उन्हें कई टॉस्क दिए, जिसके माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन करवाए। उनके तीन बैंक अकांउट से ट्रांजेक्शन हुए। श्वेता के मुताबिक विभिन्न बैंकों से दो लाख रुपये से ज्यादा जमा कराने के बाद रुपये वापस मांगने पर दस प्रतिशत टैक्स के तौर पर जमा करने को कहा गया। न देने पर रुपये नहीं लौटाए।