बैठक लेते जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण व सांसद अनूप वाल्मीकि
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के कलेक्ट्रेट सभागार में सिकंदराराऊ की घटना के मृतकों व घायलों को शासकीय सहायता दिए जाने को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने बैठक की। बैठक में आगरा व अलीगढ़ मंडलों के समाज कल्याण अधिकारी मौजूद थे, जबकि कई जिलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।
मंत्री ने सिकंदराराऊ हादसे के मृतक व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों और घायलों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पात्र गृहस्थी अंत्योदय योजना, ई-श्रम कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए एक सप्ताह में सर्वे कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मृतक व घायलों के परिजनों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस को निर्देशित किया कि पोस्टमार्टम गृह पर पेयजल एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था भी की जाए।
बैठक से वर्चुअल माध्यम से निदेशक समाज कल्याण, बदायूं , ललितपुर, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, औरैया, बुलंदशहर, पीलीभीत, संभल, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और गाजियाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी जुड़े। इस मौके पर डीएम आशीष कुमार, उप निदेशक समाज कल्याण आगरा व अलीगढ़ मंडल, जिला समाज कल्याण अधिकारी हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, एटा , आगरा, फिरोजाबाद व मथुरा आदि मौजूद थे।