ईडी की पूछताछ के बाद बाहर आया राहुल यादव फाजिलपुरिया
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हरियाणा और पंजाब के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोबरा कांड में गहन पूछताछ की है। राहुल यादव को ईडी ने सोमवार को राजधानी स्थित जोनल कार्यालय तलब करके उसके एक गाने में सांपों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर सवाल किए। बता दें कि फाजिलपुरिया और एल्विश करीबी दोस्त बताए जाते हैं। इस मामले में ईडी जल्द एल्विश से पूछताछ करने की तैयारी में है।
दअरसल, ईडी को शक है कि फाजिलपुरिया के गाने के लिए एल्विश ने सांप मुहैया कराए थे, जिसकी वजह से उससे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गयी है। फाजिलपुरिया ने गुरुग्राम से जननायक जनता पार्टी के टिकट पर हालिया लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि जमानत जब्त हो गयी थी।
बता दें कि पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था। नोएडा पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एल्विश यादव के एजेंट और कुछ सपेरों को सांपों का जहर खरीदने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार किया था। तत्पश्चात बीते अप्रैल माह में ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।