प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश में जहां सभी 13 राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की मान्यता लेने में फेल हो गए, वहीं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित तीनों कॉलेजों को मान्यता मिल गई हैं। इसी तरह गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को भी मान्यता मिल गई है। इन कॉलेजों में इसी सत्र से दाखिला शुरू हो जाएगा। प्रदेश में एमबीबीएस की 622 सीटें बढ़ गई हैं।
वर्तमान में सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 3,828 सीटें हैं जबकि निजी क्षेत्र की 5,450 सीटें हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने निजी क्षेत्र में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम मेडिकल कॉलेज (श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) को एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है।
इसी तरह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत संचालित शामली के अजय संगल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 150 सीटें, केएमएल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल महराजगंज को 150 सीटें और श्री सिद्ध विनायक मेडिकल कॉलेज संभल को 150 सीटों की मान्यता मिली हैं। एनएमसी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में 72 और मेरठ में 50 सीटें बढ़ा दी हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 622 सीटें बढ़ गई हैं।