रामघाट रोड पर पानी रोकने के लिए जाफरी ड्रेन पर बनाया गया गेट
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में रामघाट रोड से सटे क्षेत्रों में होने वाला जलभराव जल्द दूर होगा। क्वार्सी चौराहे पर जीवनगढ़ से आने वाले पानी के बहाव को रोकने के लिए जाफरी ड्रेन (जिसे आम बोलचाल में जोफरी ड्रेन कहते हैं) पर बंधा बनवाया गया है। इससे जीवनगढ़ से आने वाले पानी को रामघाट रोड की ओर जाने से रोका जाएगा।
इस पानी की निकासी करने के लिए इस नाले को गंदा नाला से होते हुए ओजोन सिटी रोड के नाले से जोड़ा गया है। यहां का पानी ओजोन सिटी रोड के नाले की ओर जाएगा। पानी वापस रामघाट रोड की ओर न जाए इसके लिए ओजोन सिटी मोड़ की ओर आईआईएमटी की तरफ नाले के अंदर एक लोहे का गेट बनवाया गया है। यह गेट एक बांध की तर्ज पर काम करेगा। पानी ज्यादा होने पर इसको खोला जाएगा, ताकि पानी बह सके। पानी वापस रामघाट रोड की ओर जाने पर इसे बंद कर दिया जाएगा।
रामघाट रोड, विद्यानगर, दुर्गाबाड़ी, रामबाग, मैरिस रोड क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। रामघाट रोड का बारिश का पानी नाले के जरिये क्वार्सी चौराहे पर जाफरी ड्रेन में गिरता है। वहां पर जीवनगढ़ की ओर से आने वाला पानी इसके बहाव को कम कर देता है। इससे रामघाट रोड पर पानी भर जाता है। अब बहाव तेज होने पर नाले के पानी को पंपिंग सेट से जोफरी ड्रेन में गिराया जा सकेगा। कुछ पानी चौराहे से तालानगरी की ओर गंदे नाले की ओर जाएगा, जो ओजोन सिटी रोड के नाले से बाहर निकलेगा। इससे जलनिकासी जल्द होगी।
8 जुलाई को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने क्वार्सी चौराहा से ओजोन सिटी की ओर जाने वाले नाले, मैनहोल की सफाई का निरीक्षण किया। निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने लोहे के गेट के काम करने की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जलकल अनवर ख्वाजा और अधिशासी अभियंता अजय राम को जिम्मेदारी दी कि वह जल्द ही इस नाले की सफाई कराएं। जहां जहां जलनिकासी में बाधा है, उसे दूर कराएं। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह आदि मौजूद रहे।