नई दिल्ली. प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म की रिलीज के 12 दिन बाद भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग इस मूवी का सिनेमाघरों में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच ये क्रेज ‘कल्कि’ की कमाई में साफ झलक रहा है. फिल्म ने अपना दूसरा मंडे टेस्ट शानदार कमाई के साथ पास किया है.
प्रभास की साइंस-फिक्शन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने फर्स्ट वीक देशभर में 414 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, 9वें दिन फिल्म की 16.7 करोड़ की कमाई हुई. 10वें दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 34.45 करोड़ रुपए पहुंच गया था. रिलीज के 11वें दिन जबरदस्त कमाई के साथ फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री की.
900 करोड़ का आंकड़ा किया पार
अब रिलीज के 12 दिन के अंदर फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे सोमवार को कुल 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6.5 करोड़ की कमाई की और तेलुगू वर्जन ने 4 करोड़. वहीं तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों ने 70 लाख, 15 लाख और 50 लाख की कमाई की.
सबसे महंगी फिल्म है ‘कल्कि’
‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि’ भारत में बनी अबतक की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है. 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धुआंधार कमाई की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन दिनों ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स फिल्म की मच अवेटेड सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं और टीम ने लगभग 60% शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि, अभी तक फिल्म का एक्शन सीन शूट होना बाकी है.
Tags: Actor Prabhas, Deepika padukone, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:25 IST