VDA bulldozer action
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध निर्माणों पर सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) का बुलडोजर गरजा। ताबड़तोड़ कार्रवाई में 15 बीघे की तीन अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई और 15 अवैध निर्माणों को सील किया गया। साथ ही इन्हें पुलिस अभिरक्षा में भी दिया गया। इस दौरान दहशत का माहौल रहा। एचएफएल और अस्सी नाले के दायरे में हो रहे निर्माण को ध्वस्त करवाने के साथ वीडीए का बोर्ड भी लगवाया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाया गया।
वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि भेलूपुर, नगवां, फुलवरिया, चौक, सिकरौल, शिवपुर वार्ड में कार्रवाई की गई। भेलूपुर वार्ड में अज्ञात की ओर से अस्सी नाले के आसपास कराए जा रहे 5.5 बीघे की अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया। सूचना पट लगाकर बताया गया कि यह अवैध प्लॉटिंग का क्षेत्र है, भूखंड की खरीदारी नियमानुसार अनुचित है।
निर्माण के आसपास तीन बीघे में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करवाई गई। कार्यालय कक्ष और अन्य निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। कैवल्यधाम कॉलोनी भेलूपुर में आरपी सिंह की ओर से बगैर मानचित्र स्वीकृत अवैध निर्माण कराया जा रहा था। नोटिस के बाद भी निर्माण कराने पर इसे सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इसी प्रकार मिलेनियम स्कूल के पास कैवल्यधाम कालोनी के ऋतुराज सिंह, सीमा, एचएफएल के दायरे में सामनेघाट में चिंतामणि यादव, सीरगोवर्धनपुर में गंगाधर, अनिल सिंह, सामने घाट में शांति देवी, नरिया रोहित नगर भेलूपुर में मीना देवी की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इन्हें भी सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।