मिचेल स्टार्क
– फोटो : BCCI/IPL
विस्तार
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब बीसीसीआई ने उनकी टीम को इनामी राशि का चेक सौंपा, अगकृष रघुवंशी ने उनके मजे ले लिए। पूरे टूर्नामेंट में स्टार्क अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए। हालांकि, आखिरी मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
अंगकृष रघुवंशी ने लिए स्टार्क के मजे
अब एक इंटरव्यू के दौरान स्टार्क ने आईपीएल के फाइनल मैच से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई द्वारा दी गई इनामी राशि का चेक देखकर युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने मजे ले लिए। स्टार्क ने कहा, “आईपीएल फाइनल का प्रजेंटेशन देर रात 12 बजे के बाद शुरू हुआ जिसने रोमांच को थोड़ा फीका कर दिया। उसके बाद विनिंग टीम को 20 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने चेक देखकर कहा ‘ये तो इतना भी नहीं है जितना आपको मिला है।”
स्टार्क-कमिंस पर हुई नोटों की बारिश
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भी नोटों की बारिश हुई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। कमिंस के नेतृत्व में हैदराबाद ने आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार्क ने आगे कहा, “पैट और मुझे अच्छी-खासी रकम दी गई थी। हमने पहला मैच खेला और फिर नौ हफ्ते बाद हम दोबारा फाइनल में खेले। अचानक ऐसा हुआ कि दो सबसे महंगे खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खेल रहे थे।”
आईपीएल में स्टार्क का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में स्टार्क को संघर्ष करते देखा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वह काफी महंगे साबित हुए। हालांकि, नॉकआउट मैचों में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और टीम को फाइनल मुकाबला जीतने में अहम योगदान दिया। स्टार्क ने पूरे सीजन में 13 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए।