सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलारी के एक गांव की महिला ने दो लेखपाल ललित गौतम व शमशाद हुसैन सहित चार आरोपियों पर छेड़खानी और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, एसडीएम ने लेखपाल ललित गौतम को निलंबित कर दिया है।
बिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बृहस्पतिवार दोपहर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि करीब एक माह पहले वह अपनी रिश्ते की चाची के साथ जमीन के विवाद का समाधान कराने के लिए रामपुर पट्टी हलके के लेखपाल ललित गौतम से मिलने बिलारी तहसील में गई थी।
इस दौरान लेखपाल ललित और पड़ोसी हलके के लेखपाल शमशाद ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। महिला के अनुसार आरोपी लेखपाल ने उसे फोन किया और जमीनी विवाद का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि लेखपाल ललित ने उसे व्हाटसएप कॉल कर भूमि के मामले का समाधान कराने के लिए अपने कमरे पर बुलाया।
साथ ही रुपये लेकर अकेली ही आने को कहा। महिला के अनुसार जब वह लेखपाल ललित के कमरे में पहुंची तो वहां लेखपाल शमशाद व उनके दो सहयोगी रामपाल और अवधेश भी मौजूद थे। महिला का आरोप है कि दोनों लेखपालों ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया।
दोनों उसके साथ छेड़खानी करने लगे। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। आरोप है कि इसके बाद दोनों लेखपालों ने उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेखपालों के दोनों सहयोगियों ने भी उसे धमकी दी।
कहा कि लेखपाल जो कह रहे हैं। वह करो नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पीड़ित महिला ने लेखपालों द्वारा की गई कॉल की रिकॉडिंग और व्हाटसएप पर की गई चेटिंग भी पुलिस को दी है। पुलिस ने बिलारी तहसील के रामपुर पट्टी हलके में तैनात लेखपाल ललित गौतम, लेखपाल शमशाद हुसैन व दो सहयोगियों रामपाल और अवधेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।