BSNL 4G
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार का सेवा विस्तार देने से सरकार ने इनकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रॉबर्ट जे रवि को कार्यभार सौंपा गया है।
पुरवार ने जुलाई 2019 में पांच साल के लिए बीएसएनएल के सीएमडी के रूप में कार्यभार संभाला था और विस्तार के लिए आवेदन किया था, जिसे दूरसंचार विभाग ने खारिज कर दिया था।
रवि ए रॉबर्ट जेरार्ड के पास 14 जनवरी तक रहेगा प्रभार
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आदेश में कहा कि बीएसएनएल के सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार के कार्यकाल को 14 जुलाई से विस्तार न करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
एसीसी ने 15 जुलाई से छह महीने की अवधि के लिए रवि ए रॉबर्ट जेरार्ड को सीएमडी एमटीएनएल और सीएमडी बीबीएनएल के साथ सीएमडी बीएसएनएल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब वह 14 जनवरी 2025 तकया अगले आदेश तक अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
पुरवार के कार्यकाल के दौरान तीन राहत पैकेज दिए गए
पुरवार के कार्यकाल के दौरान, सरकार ने बीएसएनएल को तीन लाख करोड़ के तीन पुनरुद्धार पैकेज दिए। ये पैकेज बीएसएनएल को चालू करने, 4जी और 5जी सेवाओं के रोलआउट के साथ ही रिलायंस जियो, एयरटेल कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बनाने के लिए दिए गए थे।
पहला पैकेज जो सरकार ने स्वीकृत किया था, वह 69 हजार करोड़ रुपये का था। जिसमें बीएसएनएल के लिए लगभग 51 से 52 हजार करोड़ रुपये शामिल थे।
तीन कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने से BSNL को फायदा
देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद BSNL के अच्छे दिन आए हैं। BSNL के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर हर रोज BSNL ही ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कुछ सर्किल में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।