सांप
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को सर्प दंश से चार वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घरवाले सांप को पॉलीथिन में बांधकर झाड़ फूंक कराते रहे। लाभ न मिलने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, तब तक काफी देर चुकी थी। यहां बच्ची ने दम तोड़ दिया।
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीरम्पुरा गांव की है। सुबह करीब 9 बजे गांव निवासी श्रीनरायन की चार वर्षीय बेटी रियांशी घर पर खेल रही थी। इसी समय उसके पैर में सांप ने डस लिया। देखकर रियांशी चीख पड़ी। चीख सुनकर घर के लोग भागकर पहुंचे। सांप को देखकर घरवाले घबरा गए।
मौके पर एकत्रित लोगों ने सांप को मार दिया। घरवाले पहले बच्ची की झाड़-फूंक कराते रहे। हालत में सुधार न होने पर उसे लेकर सीएचसी, बाह पहुंचे। मरे हुए सांप को भी पॉलीथिन में भरकर ले गए। इलाज के दौरान रियांशी की सांसें थम गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सर्प दंस से बच्ची की मौत हुई है।