सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आगामी पवित्र श्रावण मास, मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत हिन्दू-मुस्लिम सम्प्रदाय के प्रमुख पदाधिकारियों व संगठनों तथा गणमान्य क्षेत्रीय धर्मगुरूओं के साथ की गयी, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पदाधिकारियों, संगठनों तथा क्षेत्रीय धर्मगुरूओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी पवित्र श्रावण मास दिनांक 22 जुलाई,2024 से आरम्भ होकर दिनांकः 19 अगस्त,2024 तक चलेगा, इस दौरान रक्षा बन्धन का त्यौहार भी मनाया जायेगा। श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के साथ ही शिवरात्रि, मोहर्रम का पर्व भी मनाया जायेगा। श्रवण मास में सोमवार पूजन का विशेष महत्व है, जिसमें सभी प्रमुख मन्दिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर पूजा-अर्चना एवं जलाविषेक करते है। श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार को जनपद में कांवर यात्रा भी निकाली जायेगी। आगामी पर्वो व त्यौहारों, मोहर्रम पर्व के दौरान जनपद में पारस्परिक सहयोग, सौहार्द्र एवं विधि व शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु हिन्दू-मुस्लिम समुदाय में आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष सतर्कता एवं समयान्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में चाई-चारे के साथ हर्षोल्लास के साथ आगामी त्यौहारों को मनायेंगें, इस दौरान उन्होंने धर्मगुरूओं व सामाजिक संगठनों के लोगों से सीधा संवाद कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का ससमय निस्तारण करने के निर्देश भी दियें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व विभिन्न सम्प्रदाय के पदाधिकारीगण व धर्मगुरू उपस्थित रहें।