लेडी लायल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रखा एक कूलर
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल में गर्मी और उमस बचने के इंतजाम न होने के कारण प्रसूताओं व गर्भवतियों का हाल-बेहाल है। सोमवार को पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में एक कूलर के पीछ प्रसूता व तीमारदार आपस में भिड़ गए।
Trending Videos
राजामंडी निवासी प्रसूता सीता ने बताया कि पूरे वार्ड में सिर्फ एक ही कूलर है और उसे लेकर झगड़ा होता है। कोई कूलर को अपने मरीज की तरफ कर लेता है तो कोई तीमारदार अपनी तरफ कर लेता है। स्टाफ के लोग हमारी सुनते तक नहीं।
गर्मी के कारण रहना भी मुश्किल हो जाता है। खंदौली निवासी देश कुमारी ने बताया कि वार्ड के एसी खराब है और पंखे की हवा नहीं मेरे मरीज को लग ही नहीं रही थी, जिस वजह से कूलर को अपने मरीज की तरफ कर लिया, जिस कारण बहस हो गई।
…और कूलर रखवाएंगे
वार्ड के एसी खराब हैं। इसलिए एक कूलर रखवा दिया है। प्रसूताओं को परेशानी है तो एक और कूलर की व्यवस्था करते हैं। – डॉ. रचना गुप्ता, प्रमुख अधीक्षिका, लेडी लायल