पौधारोपण
– फोटो : संवाद
विस्तार
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। धरती पर प्रदूषण के बढ़ते खतरे से पौधे ही हमें बचा सकते हैं। पेड़ों के महत्व के बारे में उन्होंने बताया कि एक पीपल का पेड़ 60 हजार व्यक्तियों को जीवन भर ऑक्सीजन देता है। पेड़- पौधे हमें ऑक्सीजन ही नहीं फल-फूल और लकड़ी भी देते हैं। इनसे पर्यावरण संतुलित रहता है।
वे 18 जुलाई को अमर उजाला एवं वन विभाग के संयुक्त बैनर तले महाविद्यालय में आयोजित सघन पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे पेड़ों के कटान ने मानव जीवन के समक्ष गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया। यदि हम समय रहते नहीं चेते तो कल बहुत देर हो जाएगी।
उन्होंने पर्यावरण बचाने को अमर उजाला द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान को खूब सराहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका, एनसीसी के कैंडेट्स आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण किया। उन्होंने पौधों की देखरेख करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रो. वीना उपाध्याय, प्रो. अनिल वार्ष्णेय, डॉ. तनु वार्ष्णेय, डॉ. शाहनवाज खान, प्रो. कविशंकर वार्ष्णेय, अभाविप के जय यादव आदि का सहयोग रहा।