सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनुसूचित जाति की बालिका की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना में गुरुवार को परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा किया। शव को लखनऊ जिले की सीमा में रहीमाबाद थाने के पास सड़क पर शव रखकर चार घंटे हंगामा किया। अधिकारियों ने परिजनों की विधायक से बात कराई। उन्होंने पांच लाख की आर्थिक मदद और डेढ़ बीघा जमीन का पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए और अंतिम संस्कार किया।
औरास थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 साल की बालिका को प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज शिक्षक सौरभ सिंह आठ जुलाई को काम दिलाने और बदले में छह हजार रुपये हर महीने देने की बात कहकर अपने घर लखनऊ में एल्डिको स्थित 1111-सी उपहार उपवन ले गया था। मंगलवार रात बालिका की हालत बिगड़ी तो उसे लोकबंधु अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बालिका के भाई ने शिक्षक पर बहन से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाकर लखनऊ के पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।