नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों खूब चर्चे में है. घर के सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी तरह से फैंस को खूब लुभा रहे हैं. हालांकि, घर में विवादों को हब बन गया है. घर से कुछ प्रतिभागी भले ही चले गए हैं, लेकिन कुछ नए प्रतिभागियों ने घरवालों के नाक में दम कर रखा है. इसी बीच बिग बॉस के घर में एक नया नियम बन गया है. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने खुद घर वालों का अपना नया बताते हुए कुछ नियमों में भारी बदलाव कर फैंस सहित घरवालों की नींद उड़ा दी है.
‘बिग बॉस’ के नए नियम के अनुसार, दर्शक अब किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेटेड नहीं कर पाएंगे. अब उनके पास एविक्शन (Eviction) का पावर नहीं है. दरअसल, पहले दर्शकों के पास वोटिंग के जरिए से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने का अवसर था, लेकिन अब कंटेस्टेंट खुद तय करेंगे कि कौन रहेगा और कौन जाएगा. इस बदलाव ने कॉम्पिटिशन को और तेज कर दिया है और खेल में रणनीति की एक नई परत जोड़ दी है. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि शो कैसा मोड लेता है.
घर में हाल ही में हुए टास्क ने कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय कर दी है. अरमान मलिक ने घर के मुखिया का टास्क जीता, जिससे उन्हें घर के सदस्यों को बेदखल करने के लिए नॉमिनेट करने का अधिकार मिला. उन्होंने घर से बाहर होने के लिए पांच सदस्यों को नॉमिनेट किया, जिससे घर में तनाव का माहौल बन गया. ड्रामा को और बढ़ाते हुए, रणवीर शौरी ने एक स्पेशल टास्क जीता, जिससे उन्हें एक और कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का अधिकार मिला.