सूर्यकुमार, रोहित और हार्दिक
– फोटो : BCCI
विस्तार
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की घोषणा के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को लेकर हो रही है। हार्दिक को जहां लीडरशिप रोल से डिमोट किया गया है, वहीं सूर्यकुमार को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ दौरे से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान थे। वह टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम के उपकप्तान रहे थे। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में भी वह लीडरशिप रोल में रह चुके हैं। हालांकि, वह श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम में तो हैं लेकिन उन्हें उपकप्तान का दायित्व भी नहीं दिया गया है। इस बीच, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव को सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी के लिए लंबे समय तक संभावना के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, हार्दिक पांड्या के लिए यह अप्रत्याशित था।