लोगों को समझातीं एसीपी सुकन्या शर्मा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। खबर मिली तो रोते बिलखते घरवाले पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घरवालों ने हत्या करने की बात कहते हुए देर शाम आगरा-ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची एसीपी सुकन्या शर्मा ने उन्हें समझाकर शांत किया।
घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर जखोदा गांव की है। यहां शनिवार की सुबह युवक का शव के मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के शव की पहचान 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह टेंपो चालक के रूप में हुई। मृतक की पत्नी रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और पति की हत्या की आशंका व्यक्त की है।
देवेंद्र देर रात घर नहीं पहुंचा तो देवेंद्र की पत्नी ने अपने देवर मनीष को बताया मनीष अन्य लोगों के साथ देवेंद्र की तलाश में जुड़ गए साथ ही साथ पुलिस को भी जानकारी दी गई। मनीष ने बताया है कि ढाबे पर खाने के दौरान आपस में मारपीट हुई है। वहीं होटल स्वामी भाई मृतक देवेंद्र के टेंपो को पुलिस चौकी पर छोड़ आया है।
मनीष का आरोप है कि मेरे बड़े भाई देवेंद्र की हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है। मलपुरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना से आक्रोशित घरवालों और गांव के लोगों ने देर शाम आगरा-ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी सुकन्या शर्मा ने लोगों से बात की। उन्हें समझाकर शांत किया। इसके बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।