प्रो. एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें कई जनहित की मांगे उठाई हैं। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर स्टेशन का नाम अटल स्टेशन रखे जाने की मांग भी इनमें एक है। वहीं आगरा से मुंबई, अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन की मांग की गई हैं।
प्रस्ताव में जनहित की कई मांगें
सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का कहना है कि उन्होंने प्रस्ताव भेजा है। इसमें जनहित की कई मांगें हैं। आगरा कैंट स्टेशन पर शत प्रतिशत ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए। आगरा अंतरराष्ट्रीय शहर है। राजा की मंडी स्टेशन की जगह बिल्लोचपुरा स्टेशन को मुख्य स्टेशन बनाने, आगरा कैंट स्टेशन पर जगनेर रोड की ओर तीसरा प्रवेश द्वार, कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय, स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने, जलेसर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने, ट्रेनों में आगरा का कोटा (सीटों का) बढ़ाने के प्रस्ताव भेजे हैं।