हैलट अस्पताल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उमस भरी गर्मी में वायरल संक्रमण तेज हो गया है। जुकाम, बुखार, खांसी और डायरिया के बाद संक्रमण सांस तंत्र में फैल रहा है। इससे रोगियों को वायरल निमोनिया हो रहा है। एक्सरे रिपोर्ट में दोनों फेफड़े सफेद नजर आते हैं। रविवार को निमोनिया से दो रोगियों की मौत हो गई। इसके साथ वायरल संक्रमण से अस्थमा और दमा के पुराने रोगियों की तबीयत बिगड़ जा रही है।
हैलट इमरजेंसी में 40 रोगी भर्ती किए गए। कुछ डायरिया रोगी शॉक की स्थिति में आ रहे हैं। नवाबगंज के रत्नेश (51) के परिजनों ने बताया कि उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा था। फिर सीने में जकड़न हुई और सांस में दिक्कत होने लगी। क्षेत्रीय डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखने की सलाह दी। दोपहर परिजन हैलट लेकर आए लेकिन मौत हो गई। इसी तरह चौबेपुर की गीता देवी (62) को परिजन कल्याणपुर स्थित नर्सिंगहोम लाए। कुछ देर इलाज के बाद नर्सिंगहोम वालों ने गीता देवी को हैलट रेफर किया था।