सड़क पर हंगामा…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार की साइड कांवड़ में लग जाने पर गुस्साए कांवड़ियों ने चालक अनस के साथ मारपीट की। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कार चालक को बामुश्किल बचाया। कांवडि़यों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे बढ़ेडी कट के पास हाईवे कांवड़ियों का एक जत्था चाय पीने के लिए रुका था। इस दौरान हरिद्वार से आ रहे उनके साथी ने कॉल कर बताया कि एक कार कांवड़ में साइड मारकर छपार की तरफ गई है। ढाबे से उठकर कांवड़िए हाईवे पर पहुंचे गए और पीछे से आ रही कार को रुकवा लिया। कार में तोड़फोड़ कर दी और जाम लगा दिया।
जान बचाने के लिए ढाबे पर छिप गए कार चालक की खींचकर पिटाई की। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह कार चालक को बचाया। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया और हाईवे से हटाकर यातायात शुरू कराया। कार चालक अनस रुड़की से मेरठ जाने के लिए निकला था।
सीओ सदर राजू साव का कहना है कि कांवड़ खंडित नहीं हुई है। किसी कांवड़िए को चोट नहीं लगी है। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ली गई है। हाईवे पर यातायात सुचारू तरीके से चल रहा है।