नई दिल्ली. 33 साल के हो चुके फहमान खान बीते 10 साल से टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘वेर जॉइंट्स’ एक शॉर्ट फिल्म से की. इसके बाद उन्हें ‘ये वादा रहा’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे शो में बेहद छोटा रोल प्ले किया था. साल 2025 में ‘क्या कसूर है अमला का’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया. ‘अपना टाइम भी आएगा’, ‘इमली’ और ‘प्यार के सात वचन धर्मपत्नी’ से उन्हें नई पहचान मिली थी. इन सभी में का उनका सबसे हिट शो ‘इमली’ रहा. इस शो से उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. वहीं टीवी शो ‘इश्क में मरजावां’ उन्हें कोई बड़ा रोल मिला था. इस शो में निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी लीड रोल में थे. वहीं फहमान सीबीआई अधिकारी रणधीर खुराना की भूमिका में काफी पसंद किए गए थे. हालांकि अफसोस इस शो के सेट पर फहमान को काफी कुछ सहना पड़ा था.
अब लंबे वक्त के बाद फहमान ने अपना दर्द शेयर किया. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, फहमान ने बताया कि ‘इश्क में मरजावां’ के डायरेक्टर उनकी एक्टिंग से खुश नहीं रहते थे. एक घटना को याद करते हुए उन्होंने दावा किया कि सेट पर निर्देशक ने उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था.
रिपोर्ट अनुसार, फहमान खान ने कहा, ‘जब मैं इश्क में मरजावां कर रहा था तो कुछ लोग मेरे मुंह पर आकर कहते थे कि मैं बहुत खराब एक्टिंग करता हूं, तब निर्देशक ने मुझे बहुत गालियां दीं’. उन्होंने याद किया कि एक बार उन्हें एक घंटे में 8 पेज लंबी स्क्रिप्ट याद करने के लिए कहा गया था. हालांकि, जब वह ऐसा नहीं कर सके, तो निर्देशक ने सबके सामने उन्हें गालियां दीं. उन्होंने कहा, ‘मैं यह सोचकर पागल हो गया था कि मैं इतने कम समय में यह सब कैसे याद कर लूंगा. जब 7-8 टेक हो गए तो निर्देशक ने कहा किसको लेकर आया है यार? लाइन तक याद नहीं होती. इसके बाद उन्होंने 2-3 गाली बकी. मैं अपने कमरे में वापस गया, खुद को थप्पड़ मारा और फिर से इसे करने का फैसला किया. इसके बाद मैंने स्क्रिप्ट उठाई और आखिरकार उसे किया.