दुद्धी/सोनभद्र। सोनभद्र में भूजल के महत्व को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने की कवायद लगातार जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार को जल संरक्षण एवं जल सम्वर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दुद्धी ब्लॉक के कटौंधी ग्राम, कटौली ग्राम, मझौली ग्राम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16 से 22 जुलाई, 2024 को नाबार्ड एवम विधान के संयुक्त तत्वाधान में कटौंधी जलागम विकास समिति द्वारा ‘जल संरक्षण का करो प्रयास – जल ही है जीवन की आस’ थीम के साथ भूजल सप्ताह आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनभद्र जिले में दिनांक 22 जुलाई, 2024 को कटौंधी स्थित पंचायत भवन से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के किसान जल संरक्षण एवं संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विधान संस्था द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर विधान संस्था के प्रमुख प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी द्वारा ‘जल के लिए चल’ विषय पर आधारित गांव के किसान की रैली का फ्लैग ऑफ किया गया । संस्था के जल पुरुष की उपाधि से सम्मानित प्रत्युष त्रिपाठी जी के नेतृत्व में भूजल योजना के आच्छादित विकास ग्रामो में भूजल यात्रा को आरम्भ कर कटौली ग्राम के लिये रवाना किया गया।
भूजल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में गांव के छात्र–छात्राओं द्वारा जल संरक्षण पर आधारित सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में जल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे विधान संस्था DCD, ECD, EGP, FARM BUND महत्वपूर्ण विषय पर एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की गई | इस अवसर पर कटौंधी ग्राम प्रधान बसंती देवी, कटौली ग्राम प्रधान अनारकली तथा मझौली ग्राम प्रधान शारद पनिका जी उपस्थित रहे|
ग्राम प्रधान मझौली शारद पनिका ने अपने सम्बोधन के माध्यम से जल संरक्षण एवं संचयन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए विधान संस्था के प्रमुख श्री प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके मार्गदर्शन में ‘हर खेत को पानी’ की परिकल्पना साकार हो रही है। विधान संस्था का यह भी प्रयास है कि भूजल संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाय, इसका नियोजित प्रबन्धन किया जाय तथा भूजल जल संरक्षण के विधाओं का बेहतर अंगीकरण सुनिश्चित किया जाय। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयं सेवी कटौंधी चतुर्गुण एवं परियोजना के एक्सपर्ट शशिकांत एवम विनीत तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l